Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : “पत्रकारों की पहल पर प्रशासन की त्वरित कार्यवाही, विद्यालयों के बाहर लगे बैरिकेट”,नए SDM दुर्गा प्रसाद की तत्परता बच्चों की सुरक्षा को मिली मजबूती

Rajat Kiran News : “पत्रकारों की पहल पर प्रशासन की त्वरित कार्यवाही, विद्यालयों के बाहर लगे बैरिकेट”,नए SDM दुर्गा प्रसाद की तत्परता बच्चों की सुरक्षा को मिली मजबूती

by P. R. Rajak
0 comment

घरघोड़ा। नगर में बच्चों की सुरक्षा और यातायात नियंत्रण को लेकर लंबे समय से उठ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। हाल ही में पदभार ग्रहण करने वाले अनुविभागीय अधिकारी (SDM) दुर्गा प्रसाद ने पत्रकारों की पहल पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर के प्रमुख विद्यालयों के बाहर बैरिकेट लगाने के निर्देश दिए, जिसके बाद रिकॉर्ड समय में सभी स्थानों पर बैरिकेट लगा दिए गए। प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष बबलू मोटवानी, तहसील अध्यक्ष कुछ दिन पहले अनुविभागीय अधिकारी से मुलाकात कर शिशु मंदिर, प्रज्ञा विद्यालय पीठ, प्राथमिक शाला और आत्मानंद विद्यालय के बाहर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाने की समस्या को रखा था। यह समस्या विशेषकर विद्यालय समय में बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनी हुई थी।

तत्काल एक्शन, तत्काल समाधान-

मुलाकात के तुरंत बाद SDM ने इस मुद्दे को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए यातायात और नगर पालिका अमले को निर्देश जारी किए। परिणामस्वरूप, चंद दिनों में ही सभी चिन्हित स्थानों पर मजबूत बैरिकेट लगा दिए गए, जिससे अब तेज रफ्तार वाहनों की रफ्तार पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा और दुर्घटनाओं की आशंका काफी हद तक खत्म हो जाएगी।

नगरवासियों और अभिभावकों की राहत-

बच्चों के अभिभावकों और नगरवासियों ने इस त्वरित कार्यवाही का स्वागत करते हुए एस डी एम दुर्गा प्रसाद की सराहना की। लोगों का कहना है कि इतने कम समय में इस प्रकार का ठोस समाधान मिलना प्रशासन की सक्रियता और संवेदनशीलता को दर्शाता है।

पत्रकारों की सराहनीय पहल-

नगर के हित में मुद्दों को मजबूती से उठाने के लिए पत्रकारों की भूमिका की भी नगरवासियों ने जमकर प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि जब समाज और मीडिया मिलकर प्रशासन तक समस्याएं पहुँचाते हैं, तो बदलाव की राह आसान हो जाती है।अनुविभागीय अधिकारी दुर्गा प्रसाद ने भी आश्वस्त किया कि नगर की सुरक्षा, शिक्षा और विकास से जुड़े हर मुद्दे पर इसी तरह त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment