19
सांरगढ जिले में संचालित कुल 08 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम में रिक्त संविदा पदों की पूर्ति किया जाना है, जिसमें अंग्रेजी माध्यम के विभिन्न शैक्षणिक संविदा पदों पर भर्ती हेतु जारी विज्ञापन के इन्टरव्यू की संशोधित तिथि जो कि
व्याख्याता भौतिकी,जीव विज्ञान व रसायन का पहले 25 अगस्त था वो अब 1सितम्बर तथा सहायक शिक्षक विज्ञान व शिक्षक विज्ञान का भी 25अगस्त के जगह 1अगस्त को तथा व्याख्याता कला व वाणिज्य का26 अगस्त के स्थान पर 2 सितम्बर को सहायक शिक्षक कला व शिक्षक कला का भी 2 सितंबर कम्प्यूटर शिक्षक ,प्री प्रायमरी शिक्षक का 26 के जगह 2 सितंबर,सहायक शिक्षक गणित व शिक्षक गणित का 27 अगस्त के जगह 3 सितंबर ,व्याख्याता अंग्रेजी
27 अगस्त के जगह 3 सितंबर सहायक शिक्षक व शिक्षक अंग्रेजी 27 अगस्त के स्थान पर 3 सितंबर को होगा ।