जनता की उम्मीदों पर पूरी शिद्दत से खरे उतरेंगे मित्तल
घरघोड़ा। धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक लालजीत सिंह राठिया द्वारा विकास विक्की मित्तल को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर युवा कांग्रेस नेता उस्मान बेग ने बधाई दी और इस निर्णय को दूरदर्शी कदम बताया। उन्होंने कहा कि विक्की मित्तल की नियुक्ति जनता के लिए नई उम्मीदों की किरण है और इससे विकास की रफ्तार को नया आयाम मिलेगा। उस्मान बेग ने भरोसा जताया कि विक्की मित्तल अपनी नई भूमिका में जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और हर वर्ग की समस्याओं को गंभीरता से लेकर समाधान के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता अब एक ऐसे प्रतिनिधि से जुड़ रही है जो निडरता और संकल्प के साथ उनकी आवाज़ को प्रशासन तक पहुंचाएगा। उस्मान बेग ने कहा कि यह जिम्मेदारी बड़ी है, लेकिन विक्की मित्तल में वह जज़्बा और नेतृत्व क्षमता है । उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में हर गांव और मोहल्ला इस बदलाव का सकारात्मक असर महसूस करेगा ।
क्षेत्र में संघर्ष को मिली सशक्त आवाज- उस्मान
कांग्रेस नेता उस्मान बेग ने कहा कि विक्की मित्तल का चयन सिर्फ़ एक नियुक्ति नहीं, बल्कि जनता के भरोसे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह भरोसा तभी सार्थक होगा जब हर वर्ग की जरूरतें पूरी हों और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उस्मान बेग ने विश्वास जताया कि विक्की मित्तल प्रशासन और जनता के बीच एक मज़बूत पुल की तरह काम करेंगे और हर मुद्दे पर पूरी मजबूती से खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि विक्की मित्तल के नेतृत्व में धरमजयगढ़ में पारदर्शिता, तेज़ी और जनसंपर्क का नया दौर शुरू होगा और यह क्षेत्र में एक मिसाल बनेगे।
क्षेत्र विकास प्राथमिकता, समस्याओं के निराकरण पर होगा ध्यान : विक्की मित्तल
लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित होकर सेवा करने वाले युवा नेता विक्की मित्तल ने कहा कि वो अपने नगर और आस पास के समस्त क्षेत्रों में स्थानीय विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराना चाहते है साथ ही विधायक के अनुपस्थिति में लगातार लोगो के बीच जुड़कर उनकी समस्या को दूर करने की बात कही है, साथ ही आवश्यक समस्याओं को माननीय विधायक के समक्ष रखकर निराकरण करने के प्रति ध्यान देंगे। उन्होंने माननीय विधायक लालजीत सिह राठिया को प्रतिनिधि चुनने के लिए धन्यवाद् ज्ञापित करते हुए उनके आशाओं और विश्वास पर खरा उतरने की बात कही।
कार्यकर्ताओं और नगरवासियों में हर्ष
विक्की मित्तल के विधायक प्रतिनिधि बनने पर कार्यकर्ताओं और नगर वाशियो में हर्ष का माहौल है और लोग उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे है। व्हाट्सअप ग्रुप सहित सोशल मीडिया में बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।