सारंगढ़.
आगामी 15 अगस्त को शासकीय स्कूलों व शासकीय कार्यालयों मे झंडा रोहण करवाने के स्पष्ट आदेश नही होने के कारण सरकारी स्कूलों के शिक्षकगण परेशान हैं
कई शिक्षकों ने बताया की आजकल स्कूलों मे समिति बनाया गया है, जिसके अध्यक्ष व सदस्य होते हैं
वहीं ग्रामीण एरिया मे सरपंच और शहरी क्षेत्रों मे पार्षद और कई तरह के जन प्रतिनिधि होते हैं,
जो स्कूलों मे स्वयं झंडा फहराने को लेकर शिकायत करके विवाद पैदा करतें हैं,
चुंकि ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों मे किसके द्वारा झंडा रोहण किया जावेगा इसको लेकर शासन द्वारा स्पष्ट आदेश नही जारी नही किया जाता,
जिसके कारण स्कूल प्रमुख और शासकीय कार्यालय प्रमुख शंशय मे रहतें हैं,
पिछले वर्ष कई स्कूलों मे शाला प्रमुखों द्वारा.. मनोनीत शिक्षण संस्था अध्यक्षों से झंडा रोहन कराने के बाद उस क्षेत्र के पार्षदों द्वारा अनावश्यक शिकायत बाजी करतें हुए शिक्षकों को ब्लैक मैलिंग किया जा था,
वहीं शथिति ग्राम पंचायतों भी निर्मित होती है.
इसलिए स्कूल प्रमुखों ने झंडा रोहन को लेकर स्पष्ट आदेश निकालने शासन से निवेदन किया है,
जिससे जन प्रतिनिधियों और संश्था प्रमुखों के बीच विवाद की शथिति निर्मित न हो.