▪️ 03 अलग अलग प्रकरणों मे 03 आरोपियों से 82 लीटर महुआ शराब जप्त।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री अंजानये वार्ष्णेय, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति बड़ी कार्यवाही की गई।
01.अप0क्रं0 388/2025 धारा- 34(2)59(क) आबकारी एक्ट में दिनांक- 07.08.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति शराब बिक्री हेतु ग्राम भिखमपुरा से पैदल परिवान करते हुऐ अपने कंधा मे कांवर से शराब ले कर आ रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के रेड कार्यवाही कर रामकुंमार बरिहा पिता गागांधर बरिहा साकिन नावापारा चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ हा0मु0 जसरा से दो पीले रंग के प्लास्टिक बोरो मे 25-25 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला 50 लीटर किमती 10,000रूपया जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
अप0क्रं0 389/2025 धारा- 34(2)59(क) आबकारी एक्ट में दिनांक- 07.08.2025 को जरिये मुखबिर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के साथ के घटना स्थल ग्राम ठेलाकाभाटा कोसाबाड़ी के पास रेड कार्यवाही कर राजकुमार सारथी पिता देवप्रसाद सारथी साकिन जेवरा से दो प्लास्टिक बोरो मे 26 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 5200रूपया जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
अप0क्रं0 390/2025 धारा- 34(2)59(क) आबकारी एक्ट में दिनांक- 07.08.202525 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम लोहारीन डबरी सांरगढ में एक व्यक्ति अपने घर के पास बिक्री हेतु अवैध शराब रखा है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल ग्राम लोहारीन डबरी सांरगढ के पास पर रेड कार्यवाही किया गया जहां पर एक महिला पुनीया बाई अजगल्ले पति रामसाय अजगल्ले साकिन लोहारीन डबरी से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 1200 रू0 जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी कामिल हक, प्र0आर0-19 धनेश्वर उरांव, आरक्षक- ओमप्रकाश राठौर, मुकेश चंद्र , गौरी भारद्वाज, शकुंतला जायसवाल एवं समस्त स्टाफ का संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।