सारंगढ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आगामी ग्यारह अगस्त को सांरगढ में भाजपा जिला कार्यालय के उद्घाटन करने के लिए सांरगढ आ रहे हैं इसी के तैयारियों को मद्देनजर आज जिला प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने आज सांरगढ में कार्यक्रम स्थल काम निरीक्षण किया और विश्राम गृह में कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की इस दौरान कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, एस डी एम अनिकेत साहू तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी, नायब तहसीलदार पटेल सहित अन्य कई कर्मचारी उपस्थित रहे इसके बाद प्रभारी मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए जिसमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल सुभाष जालान जगन्नाथ केशरवानी भुवन मिश्र दुर्गा ठाकुर दिनेश जांगडे मनोज जायसवाल समीर सिंह ठाकुर जय बानी प्रकाश अग्रवाल सत्येन्द्र बरगाह मनोज मिश्रा हरिनाथ खुंटे सोनू छा बडा विकास थवाईत कमल सिदार रामाधार चौहान सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस दौरान पत्रकारों दीपक थवाईत किशोर मनहर संजय मानिकपुरी गोविन्द बरेठ धीरज बरेठ इत्यादि ने जिले के विकास रेल लाईन केन्द्रीय विद्यालय इत्यादि सवाल किए जिस पर प्रभारी मंत्री ने कहा की सांरगढ या पूरा विकास होगा मुख्यमंत्री जी सांरगढ के कार्यक्रम मैं करोड़ों की सौगात देने वाले हैं।
