Home रायगढ़ 82 वर्षीय बुजुर्ग गौतम पटेल लापता, परिजनों ने की सहयोग की अपील

82 वर्षीय बुजुर्ग गौतम पटेल लापता, परिजनों ने की सहयोग की अपील

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ । मालिडीपा, बोईरदादर रायगढ़ निवासी 82 वर्षीय गौतम पटेल 5 अगस्त 2025 से लापता हैं। परिजनों के अनुसार वे सुबह घर से निकले थे, लेकिन अब तक लौटे नहीं हैं। परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, मगर उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। गौतम पटेल वृद्ध अवस्था में हैं, जिससे उनके मानसिक स्थिति अस्थिर होने की आशंका भी जताई जा रही है। परिवार अत्यंत चिंतित है और आमजन से सहयोग की अपील कर रहा है। यदि किसी को भी गौतम पटेल के संबंध में कोई जानकारी मिले या उन्हें कहीं देखा जाए तो कृपया मोहन पटेल से मोबाइल नंबर 98934 96558 पर तत्काल संपर्क करें।परिजनों ने प्रशासन से भी सहयोग की अपील की है और उम्मीद जताई है कि आमजन की मदद से वे जल्द ही सकुशल घर लौट आएंगे।

Related Articles

Leave a Comment