Home रायगढ़ सारंगढ़, गातापीढ़ा और घोठला बड़े में आंगनबाड़ी सहायिका हेतु 18 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

सारंगढ़, गातापीढ़ा और घोठला बड़े में आंगनबाड़ी सहायिका हेतु 18 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 अगस्त 2025/महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत नगरीय निकाय सारंगढ़ के वार्ड 1 कुटेला, वार्ड 2 भोजपुर और वार्ड 3 के साथ साथ ग्राम गातापीढ़ा और घोठला बड़े के आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए आंगनबाड़ी सहायिका पद की भर्ती हेतु इच्छुक महिला उम्मीदवार से 18 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन समय में परियोजना अधिकारी कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना, खेलभांठा सारंगढ़ के पता में आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए योग्यता आठवी उत्तीर्ण निर्धारित है। आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष तक होनी चाहिए। सभी दस्तावेज, 8वी की अंकसूची, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के फोटोकॉपी में स्वयं के हस्ताक्षर कर स्वप्रमाणित कर आवेदन पत्र में संलग्न किया जाना अनिवार्य है।

आवेदन के साथ अन्य दस्तावेज

गांव के आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती के लिए आवेदिका को संबंधित गांव का निवासी होना चाहिए। गांव के मतदाता सूची में नाम दर्ज हो या गांव के सरपंच और सचिव दोनों का हस्ताक्षर युक्त निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए या पटवारी का हस्ताक्षर होना चाहिए।

इसी प्रकार सारंगढ़ के भर्ती में आवेदिका को संबंधित वार्ड या नगरीय निकाय का निवासी होना चाहिए। नगरीय निकाय के मतदाता सूची में नाम दर्ज होने पर उसकी कॉपी या निवास प्रमाण पत्र में वार्ड के निवासी के लिए पार्षद या पटवारी का हस्ताक्षर होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Comment