Home रायगढ़ समीर सिंह ठाकुर ने एक पेड मां के नाम से लगाया अद्भुत दस कली वाला बेल पेड

समीर सिंह ठाकुर ने एक पेड मां के नाम से लगाया अद्भुत दस कली वाला बेल पेड

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ आज सावन के अंतिम सोमवार के पावन अवसर पर सांरगढ के पुराना थाना परिसर में युवा आयोग के पूर्व सदस्य समीर सिंह ठाकुर ने दो दस कली वाले अद्भुत बेल वृक्षों का चारों ओर से लोहे व जालियों से घीरी हुई क्यारियों में पौधारोपण किया कार्यक्रम में एसडीओपी स्नेहिल साहू प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक थवाईत , वरिष्ठ पत्रकार गोविंद बरेठ , संगीत सिंह ठाकुर , सचिन सिंह ठाकुर , आर्यमन सिंह ठाकुर , अविरल सिंह ठाकुर , प्रियव्रत स्वर्णकार , अमन यादव , दीपक इजरादार , त्रिलोकी गिरी , लाल कृष्ण निषाद , शुभम जायसवाल , गोलू गुप्ता , मिनी मेहर , रोशन देवांगन , प्रवीन यादव , दीपक गिरी इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment