Home रायगढ़ दिव्यांगजनों के कौशल विकास कोर्स के लिए 5 अगस्त को सरसीवा में शिविर

दिव्यांगजनों के कौशल विकास कोर्स के लिए 5 अगस्त को सरसीवा में शिविर

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 4 अगस्त 2025/इच्छुक दिव्यांगजनों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से कौशल विकास और समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण देने के लिए अवसर प्रदान किया गया है। 5 अगस्त को नगर पंचायत भवन सरसीवा में सहारा सामाजिक सेवा समिति पेंड्रावन के द्वारा एसोसिएट डेस्कटॉप पब्लिशिंग (डीटीपी अर्थात शादी, आमंत्रण, समारोह आदि के लिए पेजमेकर, कोरलड्रा, फोटोशॉप आदि) के प्रशिक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। अधिक जानकारी के लिए जनपद पंचायत सारंगढ़ परिसर स्थित समाज कल्याण कार्यालय में और उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी से मोबाइल 8435411414 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment