सारंगढ़ बिलाईगढ़, 3 अगस्त 2025/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक आयोजित किया गया। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 09 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कुल 3358 परीक्षार्थी में से 2989 उपस्थित और 369 अनुपस्थित थे। जिले में परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्वक रहा और सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा के बाद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ के प्राचार्य एस आर बैरागी ने ड्यूटी में तैनात सभी शिक्षकों के साथ एक ग्रुप फोटो खिंचवाया। एसडीओ प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जितेंद्र वर्मा और उप अभियंता उत्तम कंवर ने परीक्षा का निरीक्षण किया।