जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने दिवंगत निलेश कश्यप के दसगात्र कार्यक्रम में दी श्रद्धांजलि जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने आज मंत्री केदार कश्यप के भतीजे स्व. निखिल कश्यप के दसगात्र एवं ब्रह्मभोज कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित गंगा पूजा, ब्रह्मभोज, दान रस्म एवं पगड़ी रस्म में पाण्डेय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस शोकसभा में उपस्थित रहे — छ.ग. शासन के मंत्री विजय शर्मा ,विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनप्रतिनिधिगण एवं हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी एवं गणमान्यजन उपस्थित हुए।