रायगढ़। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को दी जाने वाली 20वीं किस्त का वितरण 2 अगस्त 2025 को किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लाइव प्रसारण के माध्यम से किसानों को किस्त जारी करेंगे। रायगढ़ जिले में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र, रायगढ़ में प्रात: 10 बजे से किया जाएगा, जिसमें जिले के किसान, जनप्रतिनिधि और अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद राधेश्याम राठिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविन्द्र गाबेल उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र रायगढ़ और उप संचालक कृषि रायगढ़ के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों के लिए एक तकनीकी सत्र का भी आयोजन किया गया है, जिसमें पीएम किसान योजना सहित अन्य कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसमें पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और योजनाओं के लाभों पर विस्तार से चर्चा होगी। आयोजकों ने सभी किसानों और नागरिकों से समय पर उपस्थित होकर की अपील की है।