Home क्राईम न्‍यूज Rajat Kiran News : खुड़खुड़िया से जुआ ! पुलिस की दबिश में युवक रंगे हाथ पकड़ाया, नगदी और जुआ सामग्री जब्त

Rajat Kiran News : खुड़खुड़िया से जुआ ! पुलिस की दबिश में युवक रंगे हाथ पकड़ाया, नगदी और जुआ सामग्री जब्त

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। कल रात्रि जोबी पुलिस ने ग्राम मीनगांव में जुआ खेलते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्रामीणों से नगद दांव लगवाकर खुडखुड़िया नामक ताश का जुआ खेला रहा था। पुलिस ने मौके से जुआ सामग्री, नगदी रकम व गैस लालटेन जब्त कर आरोपी पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस के मुताबिक चौकी प्रभारी, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण कैवर्त को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मीनगांव के मिनगी पारा स्थित एक चबूतरे पर एक व्यक्ति जुआ खिलाने की गतिविधि में संलिप्त है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड डाली गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नेपाल यादव पिता पितांबर यादव, उम्र 39 वर्ष, निवासी गीधा थाना स्वरसिया को गैस लालटेन की रोशनी में ईंट, चिड़ी, झंडी, मुंडी अंकित ताश की पत्तियों से खुडखुड़िया जुआ खिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

पुलिस ने आरोपी के पास से जुआ सामग्री, एक चालू हालत में गैस लालटेन, एक चटाई और नगद 1850 जप्त किया। मौके पर मौजूद लोगों को तितर-बितर कर दिया गया, जबकि मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया।आरोपी नेपाल यादव के विरुद्ध चौकी जोबी (थाना खरसिया) में धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Leave a Comment