Home क्राईम न्‍यूज Rajat Kiran News : तलवार लहराने वाले युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

Rajat Kiran News : तलवार लहराने वाले युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई

by P. R. Rajak
0 comment


रायगढ़। जिले के कोतरारोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगवानपुर तालाब के पास बुधवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक हाथ में तलवार लेकर सार्वजनिक स्थल पर लोगों को डराने धमकाने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से लोहे की धारदार तलवार बरामद की गई।

थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज को 30 जुलाई की शाम सूचना मिली कि भगवानपुर तालाब के समीप एक युवक हाथ में तलवार लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है और आने-जाने वालों में भय का माहौल बना रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम मौके के लिए रवाना की गई। मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि आरोपी खुलेआम तलवार लहराकर भीड़ जुटा चुका था। पुलिस को देख वह भागने का प्रयास करने लगा, जिसे तत्परता से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम रितेश सारथी पिता मंगल सारथी उम्र 22 वर्ष निवासी भगवानपुर अटल आवास बताया। उसके पास से लोहे की एक धारदार तलवार, जिसमें लोहे का मुठ लगा हुआ था, जप्त की गई। आरोपी के इस आपराधिक कृत्य पर उसके विरुद्ध थाना कोतरारोड़ में भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले में कार्रवाई निरीक्षक मोहन भारद्वाज के निर्देशन में की गई, जिसमें प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय, आरक्षक चंद्रेश पांडे और चूड़ामणि गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Comment