Home रायगढ़ आयुष्मान कार्ड और आधार अपडेट के लिए 15 अगस्त तक चलेगा महाअभियान

आयुष्मान कार्ड और आधार अपडेट के लिए 15 अगस्त तक चलेगा महाअभियान

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 31 जुलाई 2025/कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को आदेशित किया है कि वह महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से जिले में शेष आयुष्मान कार्ड और आधार अपडेट बनाने का शिविर लगाए, जिसमें जिन नागरिकों का अब तक आयुष्मान कार्ड और आधार अपडेट नहीं हुआ है उनका कार्ड बनाया जाए। यह महाअभियान 15 अगस्त तक जिले में संचालित होगा। पूर्व में मोबाइल ऐप के माध्यम से ईकेवाईसी, आयुष्मान कार्ड पंजीयन का प्रशिक्षण शिक्षक, आधार ऑपरेटर, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों को प्रदान किया जा चुका है एवं उनके द्वारा कार्ड बनाया जाना है। इस संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनो के सहयोग से प्रचार प्रसार करते हुए संबंधित स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारी एवं आधार ऑपरेटर, व्हीएलई का ग्रामवार रोस्टर बनाकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन 15 अगस्त तक किया जाएगा।

विभागों को जिम्मेदारी

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कुछ विभागों को इस कार्य के लिए जिम्मेदारी दी है। आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड अपडेट आदि से वंचितों को महिला एवं बाल विकास विभाग ग्राम पंचायत एवं नगर में आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को शिविर स्थल में लाने हेतु प्रेरित करेंगे। पंचायत विभाग के कर्मचारी ग्राम पंचायत के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने एक दिवस पूर्व मुनादी एवं छूटे हुए ग्रामीणों को शिविर स्थल में लाने हेतु प्रेरित करेंगे। नगरपालिका या नगर पंचायत के कर्मचारी नगरपालिका या नगर पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु एक दिवस पूर्व मुनादी एवं नगरी निकाय के छूटे हुए नागरिकों को शिविर स्थल में लाने हेतु प्रेरित करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिन, ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड हेतु बचे हुए नागरिकों को नामवार जानकारी के साथ भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड पंजीयन कार्य कराएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी स्कूली बच्चों का आयुष्मान कार्ड नंबर संधारण एवं छूटे हुए बच्चों का चॉइस सेंटर, स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर निशुल्क कार्ड बनाएंगे। आधार ऑपरेटर, व्हीएलई, निर्धारित तिथि एवं स्थल पर आधार अपडेट, अपार आईडी, जाति प्रमाण पत्र (शुल्क हितग्राहियों द्वारा वहन किया जाएगा) एवं आयुष्मान कार्ड का निशुल्क पंजीयन करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment