Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : पुलिस के ‘सुरक्षित सुबह’ अभियान की सराहना, श्याम मण्डल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने ‘मंदिर में चोरी मामले में सीसीटीवी फुटेज को बताया अहम कड़ी”

Rajat Kiran News : पुलिस के ‘सुरक्षित सुबह’ अभियान की सराहना, श्याम मण्डल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने ‘मंदिर में चोरी मामले में सीसीटीवी फुटेज को बताया अहम कड़ी”

by P. R. Rajak
0 comment


रायगढ़। श्री श्याम मंदिर में हुए धार्मिक आभूषण चोरी मामले में पुलिस जांच के दौरान सामने आए सीसीटीवी फुटेज को लेकर श्याम मण्डल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा) ने कहा है कि यह फुटेज पूरे प्रकरण में पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कैमरे की मदद से चोरी का पर्दाफाश हुआ, उससे स्पष्ट है कि CCTV वर्तमान निगरानी प्रणाली, अपराध नियंत्रण में कितनी उपयोगी है।उन्होंने रायगढ़ पुलिस द्वारा शहर की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे “सुरक्षित सुबह” अभियान की प्रशंसा करते हुए इसे अपराधों की रोकथाम की दिशा में एक सशक्त पहल बताया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि यह अभियान नागरिकों को जागरूक कर रहा है कि वे अपने घर, दुकानों और संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं और उसमें से कम से कम एक कैमरे की निगरानी सड़क या सार्वजनिक क्षेत्र पर रहे, ताकि आसपास की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। श्री अग्रवाल ने समस्त शहरवासियों से अपील की कि वे स्वयं सुरक्षा के प्रति सजग बनें और पुलिस की इस पहल में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना या दुर्घटना की स्थिति में ऐसे कैमरे न केवल साक्ष्य के रूप में सामने आते हैं, बल्कि कई बार अपराध को घटित होने से पहले ही रोकने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शहर की सुरक्षा सभी नागरिकों की सामूहिक जवाबदेही है। “सुरक्षित सुबह” जैसे जन-जागरूकता अभियानों में नागरिकों की भागीदारी इस दिशा में एक सार्थक कदम है।

Related Articles

Leave a Comment