Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : हरेली किसानों के लिए कृषि उपकरणों की विधिवत पूजा का दिन-ओपी चौधरी

Rajat Kiran News : हरेली किसानों के लिए कृषि उपकरणों की विधिवत पूजा का दिन-ओपी चौधरी

by P. R. Rajak
0 comment

कृषि उपकरणों की पूजा कर गेड़ी चढ़े ओपी, प्रदेशवासियों को दी हरेली शुभकामनाएं

रायगढ़। हरेली पर्व को छत्तीसगढ़ की संस्कृति परम्परा बताते हुए विधायक ओपी चौधरी ने कहा हरेली त्यौहार हमारे प्रदेश में सुख शांति समृद्धि, खुशहाली के साथ साथ हरियाली लाए।करीब 3 करोड़ आबादी वाले हमारे प्रदेश में 25 लाख किसान परिवारों के लिए हरेली का त्यौहार कृषि उपकरणों की विधिवत पूजा का दिन है। पूजा अर्चना हर व्यक्ति को उसकी संस्कृति और परंपरा से जोड़कर रखती है । खेती किसानी करने वाले कृषक भाई हरेली पर्व के जरिए आने वाली पीढ़ी को कृषि और संस्कृति के महत्व को भली भांति समझाते हैं।

हरियाली और प्रकृति की पूजा के जरिए खेती किसानी से आई प्रकृति में हरियाली का स्वागत करते हुए ओपी ने कहा किसान कृषि नई फसलों के आगमन का जश्न हरेली त्यौहार के रूप में मनाते है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति धरोहर का वो अनमोल हिस्सा है जिसका हरेली के दौरान पारंपरिक संस्कृति और परम्पराओं का संरक्षण किया जाता है। गेड़ी चढ़कर आनंद और उत्सव का यह प्रतीक हरेली त्यौहार सावन माह की अमावस्या को मनाया जाता है। हरेली शब्द में प्रकृति की हरियाली समाहित है। ओपी ने कहा हरेली के दिन किसान घर के प्रवेश द्वार में नीम की टहनी लगाकर कृषि उपकरणों की पूजा करते हुए पारंपरिक व्यंजनों को प्रसाद बनाकर लोगों को वितरित करते हैं।

Related Articles

Leave a Comment