Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में एक पेड़ मां के नाम पौधरोपड़ कार्यक्रम

Rajat Kiran News : पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में एक पेड़ मां के नाम पौधरोपड़ कार्यक्रम

by P. R. Rajak
0 comment


घरघोड़ा। डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा के शासी निकाय समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार पड़ा के संरक्षण में तथा संस्था के प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की के मार्गदर्शन एवं एस एल साहू कार्यक्रम अधिकारी रासेयो के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत पौध रोपड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज पौधरोपण पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एस एल साहू एवं कार्यक्रम सहायक दीपक सिंह ठाकुर द्वारा एन एस एस इकाई स्वयंसेवकों एवं स्टाफ के साथ मीटिंग लिया गया, बैठक में शासन द्वारा संचालित एक पेड़ मां के नाम 2.0के तहत सरकार की मंशानुरूप कार्य सामुदायिक सहभागिता एवं पर्यावरण जागरूकता , नशामुक्त समाज, मतदाता जागरूकता,गौरव दिवस संविधान दिवस,कारगिल विजय, महिला शशक्तिकरण, अन्य गतिविधियों में सहभागिता प्रदान करने के लिए अपील किया गया। तत्पश्चात पौधरोपण कार्यक्रम में फलदार पेड़ फूलदार पौधे रोपित किए गए, जिसमें आम के विभिन्न प्रजाति जैसे दशहरी, चौसा,बारहमासी, अमरूद,अपराजिता,अनार आदि फलदार एवं फूलदार पौधे रोपे गए ।ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस के तहत रासेयो के वालंटियरों की अच्छी भागीदारी रही ।पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देता हुआ यह महाविद्यालय।

विजय डनसेना समिति सदस्य के द्वारा पौधरोपण एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में सभी सहभागी स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन किए और भविष्य में ऐसे ही गतिविधि में सहभागिता के लिए प्रेरित किए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ से अजय कुमार मिश्रा (रेड क्रॉस प्रभारी),राम प्यारे सूर्यवंशी,चंद्रकांती साव,मोनिका लकड़ा,पद्मिनी भोय,तारा गुप्ता,रजनी सिदार, नैना टोप्पो,दुर्गेश स्वर्णकार तथा रासेयो स्वयं सेवकों में
बीएससी से सत्येंद्र प्रकाश, राहुल ,वर्षा ,पम्मी ,रवीना, हीरामति ,नुकीता, अनुकं चन, बिंदिया बी.ए. से किशोर सूर्यवंशी,ताहिर, मिथिला ,जामुली, ऐश्वर्या तथा वरिष्ठ स्वयं सेवक बोध राम की भी सहभागिता सराहनीय रही।

Related Articles

Leave a Comment