Home छत्तीसगढ़ Rajat Kiran News : शहर में सामूहिक सुरक्षा की भावना विकसित, महिला व्यापारी ने दुकान के बाहर लगाया सीसीटीवी कैमरा

Rajat Kiran News : शहर में सामूहिक सुरक्षा की भावना विकसित, महिला व्यापारी ने दुकान के बाहर लगाया सीसीटीवी कैमरा

by P. R. Rajak
0 comment


रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशों के तहत शहर में चल रहे सीसीटीवी जागरूकता अभियान को चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला ने एक कदम और आगे बढ़ाया। सोमवार को निरीक्षक शुक्ला ने शासकीय किरोड़ीमल कॉलेज के सामने स्थित “श्री राम चाय कॉफी कार्नर” की संचालक निशा देवांगन को उनके प्रतिष्ठान के बाहर मुख्य सड़क की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने प्रेरित किया।

श्रीमती देवांगन ने भी पुलिस की अपील पर तत्परता दिखाई और उसी दिन सुबह ही कैमरे इंस्टॉल करने वाले तकनीशियन को बुलवा लिया। निरीक्षक अमित शुक्ला स्वयं मौके पर पहुंचे और इंस्टॉल हो रहे कैमरों के एंगल को सड़क, कॉलेज गेट और सब्जी मार्केट की दिशा में फोकस कराया, ताकि इन सार्वजनिक स्थानों पर कोई वारदात या दुर्घटना हो तो उसकी निगरानी व जांच में सुविधा हो सके। दुकान संचालिका ने बताया कि पहले से उनके प्रतिष्ठान के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनका लाभ उन्हें रोजमर्रा के लेन-देन और विवादों के निपटारे में मिलता है।

उन्होंने बताया कि जब निरीक्षक शुक्ला दोबारा भ्रमण पर पहुंचे तो उन्होंने कैमरे लगवाने की बात को गंभीरता से लेते हुए उनके समक्ष ही मैकेनिक को बुलवाकर दो सीसीटीवी खंभों पर लगवाए। इससे अब उनका दुकान बाहर से भी निगरानी में रहेगा और किसी भी घटना की स्थिति में पुलिस को जांच में प्रत्यक्ष मदद मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की यह पहल सराहनीय है, जिससे असामाजिक तत्वों में डर बना रहेगा और आसपास की सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी। साथ ही उन्होंने शहर के अन्य व्यापारियों और नागरिकों से भी अपने प्रतिष्ठानों और घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है, जिससे पूरे शहर में सामूहिक सुरक्षा की भावना विकसित हो सके।

Related Articles

Leave a Comment