Home छत्तीसगढ़ Raigarh News ; विधायक ओ.पी. चौधरी की पहल : राजीव गांधी नगर,रामभांठा, चांदमारी और केवडाबाड़ी हाई स्कूलों का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन

Raigarh News ; विधायक ओ.पी. चौधरी की पहल : राजीव गांधी नगर,रामभांठा, चांदमारी और केवडाबाड़ी हाई स्कूलों का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। विधायक ओपी चौधरी की सार्थक पहल पर राजीव गांधी नगर,रामभाठा, चांदमारी और केवडाबाड़ी स्थित हाई स्कूलों का कक्षा 12 वी कक्षा तक उन्नयन हो गया है। रायगढ़ वासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात मानी जा रही है। नगर निगम क्षेत्र स्थित चार हाईस्कूलों, राजीव गांधी नगर, रामभाठा, चांदमारी और केवडाबाड़ी हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूलों में उन्नयन करने की स्वीकृति मिल गई है। क्षेत्र वासियों की यह मांग बहुप्रतीक्षित रही है।जिस पर गंभीरता से विचार करते हुए विधायक,वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने संजीदगी से पूरा किया।

इस मांग के पूरा होने से स्थानीय निवासियों को एक अनमोल उपहार मिल गया है।इन क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में 12 वी तक शिक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से छात्र छात्राओं अध्ययन हेतु लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। इन चार हाईस्कूलों के हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन होने से छात्र अपने ही स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षा का लाभ उठा सकेंगे।शिक्षा के क्षेत्र में यह निर्णय रायगढ़ की जनता के लिए लाभप्रद साबित होगा इन स्कूलों में अध्ययन रत छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए ओपी चौधरी की यह पहल उम्मीद की किरण साबित होगी।

Related Articles

Leave a Comment