समाज कल्याण विभाग सारंगढ़ की मदद से दिव्यांग हर्ष पटेल की समस्या का हुआ त्वरित निदानसारंगढ़। सारंगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत ठाकुरदिया निवासी दयानिधि पटेल के 3 वर्षीय पुत्र हर्ष को जन्म के बाद से ही कम सुनाई देने की समस्या थी। इस समस्या के कारण हर्ष न तो बोल पा रहा था, और न ही अच्छे से सुन ही पा रहा था, हर्ष के साथ हर समय किसी अनहोनी का भी भय बना रहता था हर्ष के पिता दयानिधि , अपने बच्चे के इलाज के लिए बहुत परेशान थे । दिव्यांग हर्ष को अपने दैनिक जीवन के कार्यों में भी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हर्ष की इस समस्या के कारण उसके घर वाले भी बहुत परेशान रहते थे। सड़क में चलने वाले गाड़ियों के हॉर्न की तेज आवाज भी सुनाई नहीं देने के कारण हर्ष के साथ हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी।सुशासन तिहार में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों को वितरित किए जाने वाले सहायक उपकरण की जानकारी दी गई थी, उसी से प्रेरित होकर बच्चे के पिता द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा कर समाज कल्याण विभाग से संपर्क किया और समाज कल्याण अधिकारी को अपनी परेशानी बताई। विभाग द्वारा दिव्यांग हर्ष के आवश्यक दस्तावेज का परीक्षण करके त्वरित रूप से जिला कार्यालय में ही डिजिटल श्रवण यंत्र और 36 नग बैटरी प्रदाय की तथा उपकरण के उपयोग के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।
सारंगढ़। सारंगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत ठाकुरदिया निवासी दयानिधि पटेल के 3 वर्षीय पुत्र हर्ष को जन्म के बाद से ही कम सुनाई देने की समस्या थी। इस समस्या के कारण हर्ष न तो बोल पा रहा था, और न ही अच्छे से सुन ही पा रहा था, हर्ष के साथ हर समय किसी अनहोनी का भी भय बना रहता था हर्ष के पिता दयानिधि , अपने बच्चे के इलाज के लिए बहुत परेशान थे । दिव्यांग हर्ष को अपने दैनिक जीवन के कार्यों में भी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। हर्ष की इस समस्या के कारण उसके घर वाले भी बहुत परेशान रहते थे। सड़क में चलने वाले गाड़ियों के हॉर्न की तेज आवाज भी सुनाई नहीं देने के कारण हर्ष के साथ हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी।सुशासन तिहार में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों को वितरित किए जाने वाले सहायक उपकरण की जानकारी दी गई थी, उसी से प्रेरित होकर बच्चे के पिता द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवा कर समाज कल्याण विभाग से संपर्क किया और समाज कल्याण अधिकारी को अपनी परेशानी बताई। विभाग द्वारा दिव्यांग हर्ष के आवश्यक दस्तावेज का परीक्षण करके त्वरित रूप से जिला कार्यालय में ही डिजिटल श्रवण यंत्र और 36 नग बैटरी प्रदाय की तथा उपकरण के उपयोग के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।