छ.ग. विद्युत संविदा कर्मचारी संघ की ओर से द्विपक्षीय वार्ता की मांग, कैंडल मार्च कर दी गई श्रद्धांजलि
रायपुर। छ.ग. विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले गुरुवार को छ.ग. विद्युत सेवा भवन, डंगनिया मुख्यालय, रायपुर में संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिचरण साहू, प्रदेश महामंत्री कमलेश भारद्वाज तथा समस्त रीजन अध्यक्ष एवं संघ के समस्त सदस्यों के साथ ही साथ, महासंघ व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों के सहयोग से स्वर्गीय सुनील कुमार टोप्पो को कैंडल मार्च कर शांतिपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

जारी विज्ञप्ति बताया गया है कि संविदा कर्मचारी सुनील कुमार टोप्पो अंबिकापुर क्षेत्र में मैनपाट वितरण केंद्र में पदस्थ था। 21.05.2025 को 33 केव्ही लाइन में कार्य करते समय पोल से गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका ईलाज रायपुर के डीकेएस हॉस्पीटल में चल रहा था। ईलाज के दौरान 7 दिन तक संघर्ष करने के बाद 27.05.2025 को रात्रि 10 बजे सुनील कुमार का देहांत हो गया। जिससे पॉवर कंपनी के समस्त संविदा कर्मचारी अत्यंत शोकग्रस्त हो गये हैं। चूंकि स्व. सुनील कुमार टोप्पो, छ.ग. पॉवर कंपनी का एक जिम्मेदार और कर्त्तव्यनिष्ठ कर्मचारी था, इसी कारण छ.वि.सं.कर्म.संघ ने शोक सभा एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विद्युत सेवा भवन, डंगनिया मुख्यालय में किया।

शांतिपूर्ण कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि अर्पण के पश्चात् संघ के पदाधिकारियों के नेतृत्व में उपस्थित समस्त सदस्यों एवं अन्य संघ के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष, छ.ग. पॉवर कंपनी के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्व. सुनील कुमार टोप्पो के परिजनों को तत्काल मुआवजा राशि 50 लाख रूपये एवं त्वरित प्रभाव से घर के किसी एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति की मांग की गई है। संविदा कर्मचारियों ने बताया कि यह कार्य के दौरान संविदा कर्मचारियों का दिवंगत होना प्रथम बार नहीं है अपितु, इससे पहले 30 संविदा कर्मचारी कार्य के दौरान घातक विद्युत दुर्घटनाओं में मृत्यु हो चुकी हैं तथा 95 से अधिक संविदा कर्मचारी विद्युत दुर्घटनाओं में अपंगता के शिकार हो चुके हैं। इसीलिए छ. वि.सं.कर्म. संघ ने इस ज्ञापन पत्र में छ.ग. पॉवर कंपनी में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की समस्या संबधित मांगों का उल्लेख करते हुए कंपनी प्रबंधन से संघ के साथ द्विपक्षीय वार्ता हेतु निवेदन किया है।

संविदा कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन के समक्ष रखा प्रमुखतः 3 मांग

पॉवर कंपनी में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को पूर्व की भांति कंपनी के नियमानुसार अतिशीघ्र नियमितिकरण किया जाए।कार्य के दौरान गैर विद्युतीय दुर्घटना एवं सामान्य मृत्यु में दिवंगत संविदा कर्मचारियों के परिजनों को अतिशीघ्र अनुकंपा नियुक्ति दिया जाए।पॉवर कंपनी में कार्यरत समस्त मैदानी कार्य करने वाले नियमित/संविदा/बाह्य स्त्रोत कर्मचारी, सभी के कार्य को सुरक्षित तथा सुरक्षा उपकरणों के जवाबदेही लाइनमेन व अधिकारी की निगरानी में कराया जाए अर्थात् मैदानी कार्य करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता प्रदान करते हुए विद्युतीय दुर्घटना को शून्य किए जाएं।