Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त बना रहा एनटीपीसी लारा

Raigarh News : स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त बना रहा एनटीपीसी लारा

by P. R. Rajak
0 comment

रायगढ़। एनटीपीसी लारा द्वारा गर्ल एम्पावरमेंट मिशन (GEM) के प्रतिभागी बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का नेतृत्व एनटीपीसी लारा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कल्पना प्रकाश तायडे और उनकी समर्पित टीम ने किया।इस अवसर पर व्यक्तिगत स्वच्छता, मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता, हाथ धोने की सही विधि और रोगों से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी साझा की गई। बालिकाओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और अच्छे स्वास्थ्य व स्वच्छता को बनाए रखने के लिए आवश्यक जानकारियाँ प्राप्त कीं।

डॉ. तायडे और उनकी टीम की विशेषज्ञता तथा संवादात्मक शैली ने सत्र को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाया, जिससे बालिकाएं आत्मविश्वास के साथ जीवन के आवश्यक कौशलों से सशक्त हुईं। यह पहल GEM मिशन के उस उद्देश्य के अनुरूप है, जिसमें बालिकाओं के समग्र विकास और सशक्तिकरण पर बल दिया गया है।स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देकर GEM और एनटीपीसी लारा इन बालिकाओं को एक स्वस्थ, स्वाभिमानी और सशक्त जीवन जीने के लिए आवश्यक ज्ञान और अभ्यास प्रदान कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment