Home चक्रधर समारोह 2025 Rajat Kiran News : रामलीला मैदान में 27 अगस्त से 40 वें चक्रधर समारोह का होगा भव्य शुभारंभ, कलेक्टर ने कहा समारोह के सफल आयोजन में अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक करें निर्वहन

Rajat Kiran News : रामलीला मैदान में 27 अगस्त से 40 वें चक्रधर समारोह का होगा भव्य शुभारंभ, कलेक्टर ने कहा समारोह के सफल आयोजन में अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक करें निर्वहन

by P. R. Rajak
0 comment

देश-प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियों से रायगढ़ की संस्कृति को करेंगे समृद्ध

रायगढ़। जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में देश-विदेश में ख्याति प्राप्त 40 वें चक्रधर समारोह का भव्य शुभारंभ 27 अगस्त से होगा, जो 5 सितम्बर तक चलेगा। इस दस दिवसीय महोत्सव में शास्त्रीय संगीत और लोक कलाओं का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। देश-प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियों से रायगढ़ की संस्कृति को समृद्ध करेंगे। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने टेंट-पंडाल, बैठक व्यवस्था, बिजली, साउंड सिस्टम, सुरक्षा, भोजन एवं जलपान, प्रतीक्षालय, साफ-सफाई, ग्रीन रूम, स्वास्थ्य सुविधा सहित जरूरी व्यवस्थाओं की तैयारी की जानकारी ली और अधिकारियों को जिम्मेदारी गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चक्रधर समारोह रायगढ़ की पहचान है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कलेक्टर ने बताया कि चक्रधर समारोह का शुभारंभ राज्यपाल रमेन डेका करेंगे। समापन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। पहला दिन देश के जाने-माने सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास काव्य पाठ करेंगेे।

समापन दिवस में सुप्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर सुरों का जादू बिखेरेंगे। इस दस दिवसीय समारोह में शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य की विविध शैलियों के साथ लोक कला की मनमोहक झलक देखने को मिलेगी। मोतीमहल परिसर में 01 से 03 सितम्बर तक कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव, सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment