भगवान दास बैरागी के सुपुत्र एवं कन्हैया बैरागी के भतीजे प्रियांश बैरागी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
घरघोड़ा । घरघोड़ा के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल के होनहार छात्र और NCC कैडेट प्रियांश बैरागी का चयन 8 से 9 सितम्बर 2025 को ग्वालियर (छतरपुर, मध्यप्रदेश) में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया NCC कैंप (एक भारत श्रेष्ठ भारत) के लिए हुआ है।प्रियांश बैरागी, जो कि भगवान दास बैरागी के सुपुत्र एवं कन्हैया बैरागी के भतीजे हैं, ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर यह गौरव हासिल किया है। इससे पहले भी उन्होंने कई NCC कैंपों में भाग लेकर फायरिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नेतृत्व क्षमता और अनुशासन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जीते और विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्राचार्य संजय पंडा, NCC ऑफिसर मनोज कुर्रे, कक्षा शिक्षक प्रकाश पंडा, मार्गदर्शक कमलेश पंडा सहित समस्त शिक्षकों ने प्रियांश को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।साथ ही संस्कृत आचार्य डमरूधर पटेल, जय विश्वकर्मा, गुलाब भास्कर, शिक्षिका श्वेता सिंह, तृप्ति सिंह, मोनिका सिंह सहित विद्यालय परिवार ने भी प्रियांश की इस उपलब्धि को गर्व का क्षण बताया।घरघोड़ा क्षेत्र में प्रियांश की सफलता से हर ओर हर्ष और उत्साह की लहर है। लोगों का कहना है कि प्रियांश ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे घरघोड़ा का नाम रोशन किया है। प्रियांश बैरागी ने भी अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और परिवार को देते हुए कहा कि –
“मैं आगे भी NCC और शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत कर देश और समाज का नाम ऊँचा करूंगा।”


