Home खेल Rajat Kiran News : शिक्षकों के स्वास्थ्य और खेल शिक्षा को सुदृढ़ करने पांच दिवसीय प्रशिक्षण, जिले के चयनित 115 शिक्षक हुए शामिल

Rajat Kiran News : शिक्षकों के स्वास्थ्य और खेल शिक्षा को सुदृढ़ करने पांच दिवसीय प्रशिक्षण, जिले के चयनित 115 शिक्षक हुए शामिल

by P. R. Rajak
0 comment

सरकारी स्कूलों की शारीरिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सशक्त कदम

सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के द्वारा रायगढ़ जिला प्रशासन की सार्थक पहल

घरघोड़ा । सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के तत्वावधान में माण देसी ट्रैवल चैंपियन द्वारा संचालित पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन रायगढ़ जिले के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के.वी. राव, डीएमसी नरेंद्र चौधरी तथा कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं एपीसी भुवनेश्वर पटेल के नेतृत्व में तैयार की गई।

इस विशेष प्रशिक्षण में जिले के सातों विकासखंडों के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं से चयनित कुल 115 शिक्षक प्रतिभागी ने भाग लिया, प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रभावी हस्तक्षेप करना रहा। प्रतिदिन प्रशिक्षण के सैद्धांतिक सत्र रायगढ़ के सृजन सभा कक्ष में आयोजित हुए, जबकि प्रायोगिक सत्र रायगढ़ स्टेडियम बोइरदादर में संपन्न हुए। जहां शिक्षकों को स्वयं खेल मैदान तैयार करने, खेल तकनीक, व्यायाम, नींद, पोषण और मांसपेशियों की मजबूती से संबंधित गहन जानकारी दी गई।


👉🏻 पांच दिवसीय प्रशिक्षण के मुख्य उद्देश्य :

एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, गोला फेक, भाला फेक, लम्बी कूद, ऊंची कूद आदि खेलों की तकनीक का प्रशिक्षण मांसपेशियों को मजबूत करने के व्यायाम, नींद और संतुलित पोषण के प्रति जागरूकता, खेलों के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना,स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने की प्रेरणा देना सामान्य जीवन कौशल जैसे संवाद कौशल, आत्म-सम्मान, साहस और व्यक्तित्व विकास को सशक्त बनाना, खेल के इतिहास पर व्याख्यानों के माध्यम से बौद्धिक दृष्टिकोण का विस्तार करना रहा।

यह कार्यक्रम न केवल शिक्षकों के स्वास्थ्य और खेल शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में कारगर साबित हुआ, बल्कि इससे वे अपने विद्यालयों में बच्चों को एक जागरूक, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करने में और अधिक सक्षम बन सकेंगे। माण देशी चैंपियन ट्रैवल कोच प्रोग्राम के माध्यम से खेल माध्यम से रायगढ़ जिले में सरकारी स्कूलों की शारीरिक शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सशक्त पहल की गई है। जिसका व्यापक सकारात्मक प्रभाव आने वाले समय में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और उनके जीवन कौशल पर दिखाई देगा।


👉🏻 प्रशिक्षण इनके द्वारा सम्पन्न कराया गया :

माण देशी फाउंडेशन एवं जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के संयुक्त प्रयास से फाउंडेशन के प्रमुख प्रभात सिंह, संस्थापक, ओंकार गुंजारी, निदेशक, प्रवीण फोगरे, मुख्य कोच, हनुमंत घोरपडे, सीनियर कोच, सनिका, कोच, सुशांत आवले, सहायक कोच, अनुराग शिंदे इतिहासकार एवं अमीन अमरी इंटर्न, इन्हीं विशेषज्ञों द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ साल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।


👉🏻 कार्यक्रम की सफलता में इनकी रही भूमिका :

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी और नोडल अधिकारी भुवनेश्वर पटेल के नेतृत्व में रायगढ़ डीएसओ जीवनलाल नायक, बीआरसी मनोज अग्रवाल, व्याख्याता बीर सिंह, सीएससी राजकमल पटेल, सुशील चौहान,विकाश पटेल,श्री मति आशा यादव,धर्मेंद्र कोर्चे, निवास साव ,गेंद कुमार पटेल, पीटीआई प्रभुदत्त पाढ़ी, प्रधानपाठक का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Comment