Home खेल Raigarh News, cg News, rajya stariya shaley krida pratiyogita, raipur sambhag champion,sansad radhe shyam rathiya,:24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रायपुर संभाग बना ऑल ओवर चैम्पियन , सांसद ने कहा हार-जीत खेल का अंग है, निराश न हो खूब मेहनत करें जीत आपकी होगी

Raigarh News, cg News, rajya stariya shaley krida pratiyogita, raipur sambhag champion,sansad radhe shyam rathiya,:24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रायपुर संभाग बना ऑल ओवर चैम्पियन , सांसद ने कहा हार-जीत खेल का अंग है, निराश न हो खूब मेहनत करें जीत आपकी होगी

by P. R. Rajak Chief Editor
0 comment

24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024 का समापन

Raigarh News: 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024 का समापन आज रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर में लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल उपस्थित रहे। समापन समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आकर्षक मार्चपास्ट भी किया। इस अवसर पर सांसद श्री राठिया ने कहा कि हर्ष की बात है रायगढ़ में राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और आप सभी को यहां खेलने का अवसर मिला। जिसमें आपने अपने खेल को निखारे होंगे। हार-जीत खेल का अंग है, निराश न हो खूब मेहनत करें अगली जीत आपकी होगी। खेल के साथ पढ़ाई में भी विशेष ध्यान दें। मुझे विश्वास है आप सभी छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे। रायगढ़ को जोन बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि अंचल के खिलाडिय़ों को एक अच्छा अवसर मिलने के साथ सुविधाओं में वृद्धि हो सके। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं भी दी।

जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल ने कहा कि क्रीड़ा प्रतियोगिता में आपके मेहनत के अनुरूप सफलता मिली होगी। खेल को टीम भावना से खेले जीत अवश्य मिलेगी। हार में निराश न हो हार को सुधारते हुए जीत की तैयारी करें।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा रवि भगत, विवेक रंजन सिन्हा, कौशलेश मिश्रा, सनत नायक, शीला तिवारी, पंकज ककरवाल, चंद्र प्रकाश पाण्डे, प्रवीण द्विवेदी, राजेश बेहरा, रामजाने भारद्वाज, अजय यादव, अंशु टुटेजा, डीईओ श्री राव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंच संचालन प्राचार्य राजेश डेनियल ने किया।


ऑल ओवर चैम्पियन बना रायपुर

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 में रायपुर संभाग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल ओवर चैम्पियन बना। इसी प्रकार व्हालीबॉल बालिका 19 वर्ष वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बस्तर संभाग तथा तृतीय स्थान पर दुर्ग संभाग संभाग रहा। 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय दुर्ग संभाग तथा तृतीय स्थान पर बिलासपुर संभाग रहा। खो-खो 17 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग संभाग प्रथम, द्वितीय बस्तर तथा बिलासपुर संभाग तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार 17 वर्ष बालक वर्ग में बस्तर संभाग प्रथम, द्वितीय दुर्ग संभाग तथा तृतीय स्थान पर बिलासपुर संभाग रहा। खो-खो 19 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर बस्तर, दुर्ग संभाग द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर बिलासपुर संभाग रहा।

खो-खो 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम बस्तर संभाग, द्वितीय दुर्ग संभाग तथा तृतीय स्थान पर रायपुर संभाग रहा। टेबल टेनिस 14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय बस्तर संभाग रहा। इसी प्रकार टेबल टेनिस 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय दुर्ग संभाग रहा। टेबल टेनिस 17 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम दुर्ग संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय रायपुर संभाग रहा। इसी प्रकार टेबल टेनिस 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय बिलासपुर संभाग तथा तृतीय दुर्ग संभाग रहा।

Related Articles

Leave a Comment