Ok
घरघोड़ा। पी.एम. श्री स्कूल घरघोड़ा में एनसीसी के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य और आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर सुबह से ही उत्साह, जोश और देशभक्ति के माहौल से सराबोर रहा। इस विशेष अवसर पर 100 से अधिक एनसीसी केडेट्स ने अनुशासन, एकता और प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य संजय पंडा ,प्रकाश कुमार पंडा व्याख्याता पीएम श्री सेजेस घरघोड़ा तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रेम अग्रवाल रहे। केडेट्स ने मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। अतिथियों की उपस्थिति से कार्यक्रम का गौरव और अधिक बढ़ गया।
मुख्य अतिथि संजय कुमार पंडा ,प्राचार्य पीएम श्री सेजेस घरघोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी जीवन में अनुशासन, निष्ठा और देशप्रेम की भावना को जागृत करता है। यह युवाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास तथा समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करने का अनमोल माध्यम है। उन्होंने केडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए निरंतर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद केडेट्स द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, सामूहिक नृत्य, समूहगान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। तिरंगे की छटा और देश के प्रति समर्पण का भाव हर प्रस्तुति में झलक रहा था। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से केडेट्स का उत्साह बढ़ाया और उनके प्रदर्शन की खुलकर सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी S/O मनोज कुर्रे ने सधे हुए और गरिमामय अंदाज में किया। उन्होंने कार्यक्रम को सुचारू रूप से आगे बढ़ाते हुए केडेट्स की मेहनत और अनुशासन को विशेष रूप से रेखांकित किया।
आयोजन की सफलता में विद्यालय परिवार, एनसीसी यूनिट तथा सभी सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। एनसीसी के 77वें स्थापना दिवस का यह आयोजन न केवल यादगार रहा बल्कि छात्रों में देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को और प्रबल कर गया।


